20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा का शेड्यूल जारी, 17 से 22 नवंबर तक होगी परीक्षा

स्नातक सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2024-28 चार वर्षीय (सीबीसीएस) की परीक्षा 17 से 22 नवंबर के बीच आयोजित होगी.

छपरा. स्नातक सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2024-28 चार वर्षीय (सीबीसीएस) की परीक्षा 17 से 22 नवंबर के बीच आयोजित होगी. यह परीक्षा दो पालियों में होनी है. जिसका शेड्यूल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. सभी कॉलेजों के नोटिस बोर्ड पर भी परीक्षा की सूचना प्रकाशित कर दी गयी है. 22 नवंबर को कोर कोर्स की परीक्षा समाप्त होने के उपरांत स्नातक की प्रायोगिक परीक्षा 25 नवंबर से दो दिसंबर तक संबंधित कॉलेजों में होगी स्नातक सेकेंड सेमेस्टर में मेजर कोर्स, माइनर कोर्स, अनिवार्य एडिशनल विषय आदि की परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातक की परीक्षा का एडमिट कार्ड पूर्व में ही जारी किया जा चुका है. जिन छात्र-छात्राओं ने अब तक एडमिट कार्ड नहीं लिया है. वह कॉलेज में जाकर अपने विभाग से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. यदि किसी छात्र-छात्रा के एडमिट कार्ड में त्रुटि हुई है तो महाविद्यालय स्तर पर ही उसमें सुधार कर दिया जायेगा.

17 केद्रों पर होनी है सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा

सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा के लिए छपरा, सीवान व गोपालगंज के 17 कॉलेजों को परीक्षा का केंद्र बनाया गया है. सारण जिले में कुल 11 कॉलेजों को परीक्षा का केंद्र बनाया गया है. जिसमें राजेंद्र कॉलेज छपरा, जगदम कॉलेज छपरा, राम जयपाल कॉलेज छपरा, गंगा सिंह कॉलेज छपरा, जयप्रकाश महिला कॉलेज छपरा, जगलाल चौधरी कॉलेज छपरा, पीसी विज्ञान कॉलेज छपरा, नंदलाल सिंह कॉलेज दाउदपुर, पीएन कॉलेज परसा, वाइएन कॉलेज दिघवारा तथा एचआर कॉलेज अमनौर को केंद्र बनाया गया है. सीवान जिला के अंतर्गत डीएवी कॉलेज सीवान, विद्या भवन महिला महाविद्यालय सीवान, जेडए इस्लामिया कॉलेज सीवान को परीक्षा के केंद्र बनाया गया है. जबकि गोपालगंज में कमला राय कॉलेज गोपालगंज, महेंद्र महिला कॉलेज गोपालगंज तथा गोपेश्वर कॉलेज हथुआ को केंद्र बनाया गया है.

सीबीसीएस सिलेबस पर आधारित होगी परीक्षा

स्नातक के अंतर्गत सत्र 2023-27 से च्वाइस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम सीबीसीएस सिलेबस लागू किया जा चुका है. सत्र में नामांकित छात्र-छात्राओं को सीबीसीएस सिलेबस पर आधारित पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाया गया है. परीक्षा भी इसी पैटर्न पर होगी. सीबीसीएस सिलेबस के अंतर्गत स्नातक को चार साल का कर दिया गया है. जिसमें कुल आठ सेमेस्टर बनाये गये हैं. पहले छह सेमेस्टर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्रों को डिग्री मिल जायेगी. वहीं दो और सेमेस्टर उतीर्ण करने के बाद डिग्री के साथ रिसर्च भी पूरा कर सकेंगे. वहीं चार सेमेस्टर पूरा करते ही छात्रों को डिप्लोमा मिल जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel