21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंडक नदी के तट पर हुई विराट गंगा महाआरती, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग

हरिहर क्षेत्र सोनपुर स्थित गंडक नदी के तट पर त्रिदिवसीय विराट गंगा महाआरती आयोजित किया गया.

सोनपुर. हरिहर क्षेत्र सोनपुर स्थित गंडक नदी के तट पर त्रिदिवसीय विराट गंगा महाआरती आयोजित किया गया. हरि और हर के पावन हरिहरक्षेत्र पुण्य भूमि की महिमा वेदों पुराणों में वर्णित है. महाकाल बाबा के नेतृत्व में आयोजन कर जनमानस में त्रिवेणी संगम की महत्ता से अवगत कराया जा रहा है. इस त्रिदिवसीय विराट गंगा महाआरती का शुभारम्भ महाकाल बाबा द्वारा नारायणी, गंगा, सोनभद्र के पूजन एवं वैदिक मंत्रोच्चार से हुआ. हजारों की संख्या में उपस्थित होकर श्रद्धालूओं ने महाआरती का दर्शन कर मंत्र मुग्ध हो उठे. वैदिक मंत्रों की जयघोष से पुरा हरिहरक्षेत्र तरंगित हो उठा लग रहा था पुरा हरिहरक्षेत्र बनारस,और हरिद्वार बन गया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय जनमानस की भूमिका अत्यंत ही सराहनीय रहा साथ ही आचार्य अनिल, अर्जुन, अविनाश, किशन, कुंदन, राजा, मुकेश, रौशन, विपीन, कुंदन,आदित्य, अमन, एवं लाल बाबू पटेल ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो. हरिहरक्षेत्र का उद्धार होगा काशी और हरिद्वार बनेगा जैसे ओजस्वी जयघोष के साथ त्रिदिवसीय गंगा महाआरती का समापन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel