22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : गंगा-गंडक का पानी खतरे के निशान के ऊपर, गांवों में घुसा पानी, जनजीवन अस्त वयस्त

देश के पहाड़ी राज्यों में हो रही लगातार बारिश ने बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच जिले के लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है.

छपरा. देश के पहाड़ी राज्यों में हो रही लगातार बारिश ने बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच जिले के लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है. मौसम विभाग की मानें तो बारिश के लिए बन रही टर्फ लाइन सारण से ही गुजर रही है, जिससे आने वाले कई दिनों तक यहां और अधिक बारिश होने की संभावना है. इस वजह से आम लोगों के साथ-साथ प्रशासन की भी चिंता बढ़ गयी है. सारण से सटे गंगा नदी (गांधी घाट) और गंडक नदी (हाजीपुर) के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. गांधी घाट पर गंगा का जल स्तर खतरे के निशान 48.60 मीटर से ऊपर, 49.50 मीटर तक पहुंच गया है, जो कि एक मीटर अधिक है. इसी तरह, गंडक का जल स्तर भी खतरे के निशान 50.32 मीटर के करीब पहुंच गया है. इन नदियों के बढ़ते जल स्तर से सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र में भारी तबाही हो रही है.

सबसे ज्यादा प्रभावित हैं सोनपुर के इलाके

बाढ़ के कारण नदी तट के किनारे रहने वाले लोग अपने घरों को छोड़कर ऊंचे स्थानों पर शरण ले चुके हैं. नयागांव, दिघवारा, सदर प्रखंड, गड़खा और रिविलगंज के 25 से अधिक गांव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. इन लोगों के सामने अब सिर छिपाने, भोजन, पशुओं के लिए चारे और रोजी-रोटी की गंभीर समस्या खड़ी हो गयी है. सबसे अधिक प्रभावित सोनपुर प्रखंड के कई पंचायत हैं, जिनमें सबलपुर पूर्वी, पश्चिम, उत्तरी और दक्षिणी पूरी तरह से डूब चुके हैं. इसके अलावा राहरदियारा, गंगाजल, नज़रमीरा और शाहपुर गांवों के लोग भी प्रभावित हुए हैं. नदी के कटाव में 100 से अधिक घर विलीन हो चुके हैं. छपरा के सदर प्रखंड में भी कुतुबपुर दियारा, बरहरा महाजी पंचायत, कोटवा पट्टी रामपुर और अन्य गांव बाढ़ की चपेट में हैं.

नदियों का वर्तमान जल स्तर

नदी का नाम खतरे का निशान (मीटर में) वर्तमान स्थिति (मीटर में)गंगा नदी, गांधी घाट 48.60 49.50

गंडक, हाजीपुर 50.32 49.46घाघरा, छपरा 53.68 52.40

गंडक, रेवा 54.41 52.99घाघरा, सिसवन 57.04 56.91

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel