छपरा. जिले में गंगा और गंडक नदियों का बढ़ता जल स्तर अब हाइ फ्लड लेवल को छूने के करीब है. दोनों नदियां पहले ही खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिससे सोनपुर, दिघवारा और छपरा सदर सहित आसपास के प्रखंडों के लोगों में बाढ़ का भय बढ़ता जा रहा है. नदियों के जल स्तर में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव ने नदी तटीय क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है. शनिवार की सुबह गंडक नदी के रेवा घाट में अचानक 28 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गयी, जबकि हाजीपुर में भी आठ सेंटीमीटर और गांधी घाट पर गंगा नदी में तीन सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है.
निजी नावों के परिचालन पर रोक
जिलाधिकारी अमन समीर ने अपने पूर्व के आदेश को बहाल करते हुए नदियों में निजी नाव के परिचालन पर रोक लगा दी है. सभी अधिकारियों को निरंतर मॉनीटरिंग करने का आदेश दिया है. जिले के सोनपुर, दिघवारा, सदर, रिवील गंज आदि प्रखंडों के सैकड़ों घरों के लोग बेघर हो चुके हैं. उनका आकलन करने को कहा है. वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि तीन महीने के अंदर चौथी बार आये बाढ़ में विभिन्न प्रखंडों के सैकड़ों एकड़ खेत डूब चुके हैं, सैकड़ों घर डूब चुके हैं. गंगा , गंडक के जल स्तर के वृद्धि के रफ्तार में कोई कमी नहीं आ रही है. सोनपुर प्रखंड के कई पंचायत अब पूरी तरह से प्रभावित हो गये हैं. सोनपुर प्रखंड के सबलपुर पूर्वी, पश्चिम,उत्तरी और दक्षिणी चारों पंचायत डूब चुके हैं. इसके अलावा राहरदियारा, गंगाजल, नजर मीरा और शाहपुर गांव के लोग अधिक प्रभावित हैं. सदर प्रखंड के कुतुबपुर दियारा, बरहरा महाजी पंचायत, कोटवा पट्टी रामपुर पंचायत और इसके गांव चकिया, कुतुबपुर, दयालपुर, सुरतपुर आदि गांव में नदी का पानी घुस गया है. इसके अलावा रायपुर बिनगावा पंचायत के बलवंतटोला और बिंदगावा प्रभावितहै. इसके अलावा नयागांव, पहलेजा, छपरा सदर प्रखंड के डोरीगंज, सदर प्रखंड के ही शहरी क्षेत्र के रोजा, तेलपा, दहियावां बिंद टोली, रिबेलगंज प्रखंड के कई पंचायत में पानी घुस चुका है. अब सोनपुर प्रखंड के आसपास के कई प्रखंडों में भी बाढ़ का पानी घुसने का डर हो गया है.नदी का नाम खतरे का निशान (मी.) वर्तमान जल स्तर (मी.)
गंगा नदी (गांधी घाट) 48.60 49.57गंडक (हाजीपुर) 50.32 49.65गंडक (रेवा घाट) 54.41 53.51घाघरा (सिसवन) 57.04 56.12
घाघरा (छपरा) 53.68 52.38डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

