13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : 13 मवेशियों के साथ चार पशु तस्कर गिरफ्तार, पिकअप वाहन भी जब्त

शुक्रवार को मकेर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल करते हुए 13 मवेशियों से लदी एक पिकअप जब्त कर चार मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया.

छपरा. अवैध पशु तस्करी पर लगाम कसने के लिए सारण पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है. शुक्रवार को मकेर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल करते हुए 13 मवेशियों से लदी एक पिकअप जब्त कर चार मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर गड़खा थाना क्षेत्र के फतानपूरा गांव निवासी वंशी राय का पुत्र रामदयाल राय तथा पूर्णिया जिला अंतर्गत केनगर चंपानगर थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी शिवदानी यादव का पुत्र काजू यादव, देवन यादव का पुत्र अर्जुन यादव, घनश्याम यादव का पुत्र अनुज कुमार यादव बताया जाता है. पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पांच सितंबर को मकेर थाना पुलिस की टीम रेवा घाट के पास बेरिकेटिंग लगाकर वाहनों की सघन जांच कर रही थी. इसी दौरान मकेर बाजार की ओर से एक पिकअप आती दिखायी दी. पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किये जाने पर चालक और उसके साथी वाहन छोड़कर भागने लगे. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान पकड़े गये व्यक्तियों ने स्वीकार किया कि पिकअप में अवैध मवेशी लदे हैं जिन्हें चोरी-छिपे पूर्णिया ले जाया जा रहा था. मवेशियों के परिवहन व खरीद-बिक्री से संबंधित कोई वैध कागजात भी वे प्रस्तुत नहीं कर सके. जब्त पिकअप वाहन की तलाशी में कुल 13 मवेशी बरामद हुए. पुलिस ने इस मामले में मकेर थाना कांड संख्या-225/25, धारा-317(5) बीएनएस एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस कार्रवाई में मकेर थानाध्यक्ष एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी-कर्मी शामिल थे. वहीं पुलिस ने कहा है कि जिले में अवैध पशु तस्करी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी और दोषियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel