छपरा. रिविलगंज पुलिस ने दो गंभीर मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक मामला दहेज के लिए विवाहिता की हत्या से जुड़ा है, जबकि दूसरा छिनतई की घटना से संबंधित है. दोनों मामलों में एफआइआर दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था. सारण एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि 18 अगस्त को रिविलगंज थाना क्षेत्र के खैरवार मकिया गांव में एक विवाहिता की दहेज प्रताड़ना के कारण हत्या कर दी गयी. मृतका के पिता द्वारा दर्ज लिखित प्राथमिकी के आधार पर रिविलगंज थाना कांड संख्या 266/25 बीएनएस दर्ज किया गया था. मुख्य आरोपी पति शैलेश कुमार यादव को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं एक अन्य मामले में मुन्ना कुमार ने रिविलगंज थाना में आवेदन देकर बताया कि तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उनसे गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और उनका मोबाइल फोन एवं ₹2000 नकद छीन लिये. इस मामले में रिविलगंज थाना कांड संख्या 264/25, दिनांक 18.08.25, धारा 304 बी.एन.एस. के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर तीनों अभियुक्तों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया और छिना गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

