भेल्दी. अमनौर प्रखण्ड के मदारपुर पंचायत के मलाही गांव में भगवान भोलेनाथ मंदिर का शिलान्यास किया गया. आचार्य पंडित श्याम सुंदर पाण्डेय के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मलाही छठ घाट के समीप भूमि पूजन किया गया. इस मौके पर सूबे के सूचना व प्रसार प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह, पूर्व मुखिया शंभू नाथ द्विवेदी, पूर्व जिला पार्षद उपेंद्र कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख नंदकिशोर सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि राकेश कुमार राय, पूर्व मुखिया उमेश सिंह, मुखिया प्रतिनिधि शैलेंद्र राय उर्फ टीपू राय, अभिमन्यु कुमार द्विवेदी, मुकेश कुमार सिंह रणधीर कुमार सिंह, धीरज कुमार सिंह, रोहित कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, वशिष्ठ कुमार सिंह, राजेश्वर राय, प्रभुनाथ शर्मा, उपेंद्र राय, गोविंद पाठक, पूर्व प्राचार्य रामाकांत सिंह, शैलेश सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है