छपरा. पीजी व स्नातक की कक्षाओं में 75 फीसदी से कम उपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जायेगा. विश्वविद्यालय द्वारा इस संदर्भ में पूर्व में ही गाइडलाइन जारी किया गया था. विदित हो कि इस समय पीजी सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2023-25 का परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है. विश्वविद्यालय के निर्देश पर सभी कॉलेजों द्वारा नोटिस बोर्ड पर फॉर्म भरने से संबंधित सूचना व शुल्क आदि की जानकारी प्रकाशित की गयी है.
वहीं इस जानकारी के साथ छात्र-छात्राओं को इस बात से भी अवगत करा दिया गया है कि यदि किसी छात्र-छात्रा की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम है, तो वह फॉर्म नहीं भर सकेंगे. शनिवार को शहर के राजेंद्र कॉलेज, जगदम कॉलेज, रामजयपाल कॉलेज आदि में कई छात्र-छात्राएं फॉर्म भरने पहुंचे थे. लेकिन कुछ छात्रों फार्म वेरिफिकेशन नहीं किया गया. क्योंकि उनकी उपस्थिति काफी कम थी. कक्षाओं में 75 प्रतिशत से थोड़ा कम उपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं को मुश्किल से फॉर्म भरने की अनुमति मिल जा रही है. लेकिन जिन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 20 फीसदी से भी कम है. उनके परीक्षा फॉर्म को विभाग स्तर पर वेरीफाइ नहीं किया जा रहा है. जिसके बाद छात्र-छात्राएं प्राचार्य के पास पहुंचकर फॉर्म भरने की अनुमति देने हेतु गुहार लगा रहे हैं. कई छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग कार्यों का हवाला देते हुए फॉर्म भरने का अवसर देने की मांग की है. इसके बाद इन छात्र-छात्राओं को अपने अभिभावकों के साथ कॉलेज आने का निर्देश दिया गया है. यदि अभिभावक छात्र-छात्राओं के कॉलेज ना आने का कोई उचित कारण बताते हैं. तो ऐसी स्थिति में उनके परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर विचार किया जा सकता है.उपस्थिति पंजी की होगी जांच
विश्वविद्यालय द्वारा सभी कॉलेजों में वर्ग संचालन की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. ऐसे में यदि कक्षाओं में से लगातार अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं को फॉर्म भरने का अवसर मिल जाता है, तो इसकी जवाबदेही संबंधित विभाग के अध्यक्ष व प्राचार्य की होगी. विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा फॉर्म भरे जाने के उपरांत उपस्थिति पंजी की जांच भी की जायेगी. यदि उसमें अनियमितता पायी गयी तो कार्रवाई भी हो सकती है. विदित हो कि पीजी सत्र 2023-25 की कक्षाएं नियमित रूप से संचालित हुई हैं. कई बार कॉलेज बंद रहने की स्थिति में कक्षाओं का ऑनलाइन संचालन भी हुआ है. ऑनलाइन कक्षाओं में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की जानकारी भी विभाग के पास उपलब्ध है.ऑनलाइन भरा जा रहा है फॉर्म
पीजी सेकेंड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन मोड में भरा जा रहा है. छात्र-छात्राओं को पहले ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. उसके बाद फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड कर निकालनी होगी. जिसके साथ सभी एकेडमिक कागजातों को संलग्न करना होगा. फार्म के साथ शुल्क की रसीद भी अटैच करनी होगी. शुल्क भी ऑनलाइन मोड में ही भरा जा रहा है. प्रायोगिक वाले विषयों के लिए 900 रुपये परीक्षा शुल्क रखा गया है. जबकि जिन विषयों में प्रायोगिक नहीं होती उसके लिए 700 रुपये शुल्क निर्धारित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

