एकमा. एकमा प्रखंड के एकसार पंचायत अंतर्गत गलिमापुर वार्ड संख्या-13 में आठ लाख की लागत से बनी 800 फुट लंबी पीसीसी सड़क का उद्घाटन पूर्व विधायक मनोरंजन कुमार सिंह उर्फ धूमल सिंह एवं जिला परिषद प्रतिनिधि पंकज सिंह ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर और फीता काटकर किया. यह सड़क नंदु साह के घर से आंगनबाड़ी केंद्र तक बनायी गयी है. इस अवसर पर पूर्व विधायक धूमल सिंह ने कहा कि इस सड़क के बनने से अब गरीब और आम लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी. यह विकास कार्य जन सहयोग और जनप्रतिनिधियों के प्रयास से संभव हुआ है. जिला परिषद प्रतिनिधि पंकज सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने इलाके का दौरा कर सड़क निर्माण की स्वीकृति दी थी. अब सड़क बनकर तैयार है, जिससे लोगों में खुशी की लहर है. कार्यक्रम में राजेश्वर सिंह, विपिन सिंह, गजेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, प्रमोद सिंह, सत्येंद्र प्रसाद, जयप्रकाश साह सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है