फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिला कोर ग्रुप का हुआ गठन

फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के उन्मूलन को जन-आंदोलन का रूप देने की दिशा में जिले में एक अहम पहल की गयी है.
छपरा. फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के उन्मूलन को जन-आंदोलन का रूप देने की दिशा में जिले में एक अहम पहल की गयी है. फाइलेरिया उन्मूलन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिला कोर ग्रुप का गठन किया गया है, जो समुदाय और स्वास्थ्य विभाग के बीच सेतु बनकर जागरूकता फैलाने का कार्य करेगा. इस ग्रुप में पंचायत के मुखिया, सरपंच, विकास मित्र, जीविका दीदी, समाजसेवी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को शामिल किया गया है. जो फाइलेरिया से बचाव, इसके लक्षणों और दवा सेवन के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे. जिले के रिविलगंज एवं दिघवारा प्रखंड के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर गठित पीएसपी के सक्रिय सदस्यों को जोड़कर जिला कोर ग्रुप का गठन किया गया है. इसी क्रम में शनिवार को जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर एनसीडीओ सह इंचार्ज डीएमओ डॉ भूपेंद्र कुमार सिंह, जिला वेक्टर रोग सलाहकार सुधीर कुमार, रिविलगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, दिघवारा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रौशन कुमार, वीडीसीओ सतीश कुमार, पंकज कुमार, सीफार के डीपीसी गनपत आर्यन, पीए कृष्णा कुमार सिंह समेत जिला कोर ग्रुप के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




