12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेखपुरा हाइस्कूल व कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बाढ़ का पानी घुसा, पठन-पाठन बाधित

प्रखंड के अंतर्गत शेखपुरा- सरैधा गांव के बीच स्थित हाइस्कूल और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पिछले दो सप्ताह से सोंधी नदी का पानी घुस गया है.

रिविलगंज. प्रखंड के अंतर्गत शेखपुरा- सरैधा गांव के बीच स्थित हाइस्कूल और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पिछले दो सप्ताह से सोंधी नदी का पानी घुस गया है. विद्यालय में तीन से चार फिट तक बाढ़ का पानी लगा है. इससे बच्चों का पठन-पाठन बाधित हो रहा है. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बच्चियों को अपने अपने घर भेजवा दिया गया. कुछ स्थानीय बच्चियां है जो उसी गांव स्थित मध्य विद्यालय में आकर परीक्षा देकर लौट जा रही है. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के प्राचार्य अवधेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस साल दूसरी बार विद्यालय में बाढ़ का पानी घुसा है. उन्होंने कहा कि स्कूल के पीछे सोंधी नदी है. उसका जल स्तर बढ़ते ही विद्यालय पूरी तरह डूब जाता है. फिलहाल बच्चों को विद्यालय आने से माना कर दिया गया है. वही ऑफिस का कार्य मध्य विद्यालय शेखपुरा में किया जा रहा है. स्थानीय समाजसेवी राज नारायण यादव ने कहा कि शेखपुरा हाइ स्कूल व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय प्रत्येक वर्ष बाढ़ के चपेट में आ जाता है. जिसके कारण बच्चों का करीब दो माह तक पठन पाठन बाधित रहता है, जिसे बच्चों का भविष्य पर असर पड़ सकता है. इसलिए सरकार को इसको गंभीरता से लेकर कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel