तरैया. थाना क्षेत्र के भागवतपुर गांव में पूर्व के विवाद को लेकर हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गये है. घायल प्रभावती देवी, अंकित कुमार गिरी, कुणाल कुमार गिरी, अंकुश कुमार गिरी, पवन गिरी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया है. इस संबंध में घायल पवन गिरी ने अपने तीन पड़ोसियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें दीपक गिरी, अंकुश गिरी, प्रमोद गिरी को आरोपित किया गया है. पीड़ित ने बताया कि उक्त लोग उसके दुकान पर आकर मारपीट करने लगे. जब उसे बचाने उसके पुत्र अनीश गिरी व मां प्रभावती देवी आयी तो उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया गया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक गिरी व अंकुश गिरी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

