तरैया. थाना क्षेत्र के शाहनेवाजपुर शिव मंदिर के समीप महाशिवरात्रि के सुबह लगभग छह बजे बिजली के शॉट सर्किट से घर में अचानक आग गयी. आगलगी की घटना में लाखों रुपये नगदी समेत दैनिक उपयोगी के सभी सामान जलकर नष्ट हो गये. अग्निपीड़ित पप्पू साह ने बताया कि सुबह में अचानक बिजली के शॉट सर्किट से घर के एक रूम में अचानक आग लग गयी. उसमें रखे पांच लाख रुपये, जमीन के कागजात, लगभग सौ ग्राम सोना व आधा किलो चांदी के आभूषण, मोबाइल, पलंग, कपड़ा समेत दैनिक उपभोग की सभी समान जलकर नष्ट हो गया. उन्होंने बताया कि नगद रुपये घर के नवनिर्माण के लिए रखे थे. आग इतना भयंकर था कि देखते-देखते सब कुछ जलकर खाक हो गया. इसकी सूचना तरैया थाना को दिया गया. तरैया व पानापुर से फायर बिग्रेड की छोटी गाड़ियां पहुंची लेकिन आग पर काबू पाने में असफल रही. वही घटनास्थल पर तरैया थाना पुलिस व अंचल कर्मी पहुंच कर स्थिति का जायजा लिये. आगलगी की घटना से पीड़ित व्यापारी बदहवास पड़े हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है