7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामसभा में रोजगार और पारदर्शिता पर हुई चर्चा

पंचायती राज विभाग के निर्देश पर क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित हुई.

मांझी. पंचायती राज विभाग के निर्देश पर क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित हुई. इसमें महम्मदपुर पंचायत में मुखिया सिया देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान पूर्व की सभा में लिए गये प्रस्ताव की संपुष्टि की गयी. महम्मदपुर पंचायत भवन में आयोजित ग्राम सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पंचायत के ने बताया कि मनरेगा का नाम बदलकर अब विकसित भारत जी राम जी कर दिया गया है. साथ ही विकसित भारत रोजगार ओर आजीविका के लिए गारंटी मिशन के तहत रोजगार की गारंटी सौ दिनों से बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है. उन्होंने ग्रामीणों को बेरोजगारी भत्ता का अधिकार, समय पर मजदूरी का भुगतान, ग्राम स्तर पर योजना निर्माण की स्वतंत्रता, विभागों के एकाकीकरण और पारदर्शिता, कृषि मजदूरी समन्वय, प्रशासनिक मद् में राशि की बढ़ोत्तरी समेत अन्यान्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की. इस मौके पर पंचायत सेवक सुरेन्द्र कुमार, पीआरएस केपी सिंह, उप मुखिया राजकिशोर यादव, पैक्स अध्यक्ष पतिराम उपाध्याय, निर्मला देवी,भिखारी गिरी, बिरेन्द्र यादव, शैलेन्द्र साह, विजय राम,विकास मित्र रेनू देवी, विजय साह, राजू तिवारी, व रमेश तिवारी,समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel