नगरा. मंगलवार की दोपहर को खैरा पंचायत के रामपुर कॉलोनी में अचानक लग गयी. आग ने पांच परिवारों की लाखों रुपये की संपत्ति को राख में बदल दिया. यह आग एक करकट नुमा और फुसनुमा घर में लगी, जो देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर गयी. हालांकि, ग्रामीणों और प्रशासन की तत्परता से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पीड़ित परिवारों का सब कुछ जलकर नष्ट हो चुका था.इस आग में लाखमुनी कुंवर पति स्व. काशी मांझी का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया. उन्होंने अपने पोते की शादी के लिए पांच थान सोने के गहने खरीदे थे, जो आग की चपेट में आकर पूरी तरह नष्ट हो गये. इसके अलावा, नागेश्वरी कुंवर पति- दुखहरण का घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ और आग में राशन, बिछावन, सरसों, पेंट्री में रखा गहना, मोबाइल, कागजात समेत अन्य कीमती सामान जलकर नष्ट हो गया. लाखमुनी कुंवर के दो बेटे देवकुमार मांझी और देवानंद मांझी, साथ ही नागेश्वरी कुंवर की एक बेटी चिंता देवी का भी घर जलकर नष्ट हुआ है.
ग्रामीणों की तत्परता और प्रशासन की मदद
आग की इस घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन आग लगने के बाद ग्रामीणों ने तत्काल प्रयास कर आग बुझाने की कोशिश की. खैरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल सिंह और अफौर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मिथलेश कुमार राय भी मौके पर पहुंचे और अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किया. बाद में, नगरा के बीडीओ अनुभव कुमार और सीओ अभिषेक कुमार भी मौके पर पहुंचे और पांच दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया. इस घटना के बाद नगरा सीओ अभिषेक कुमार ने मौके का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवारों के लिए प्रशासन द्वारा आर्थिक सहायता, अनाज, त्रिपाल,और अन्य राहत सामग्री देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद मुहैया करायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है