डोरीगंज. शनिवार को अवतार नगर थाना क्षेत्र के नरांव गांव में हुए गोलीकांड में प्राथमिकी दर्ज हो गयी है और प्राथमिकी में नामजद दोनों अभियुक्तों को अवतार नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दर्ज प्राथमिकी विश्वजीत कुमार सिंह उर्फ करीमन ने बताया है कि नरांव टोला निवासी अमन कुमार सिंह को नरांव के ही अंकित कुमार सिंह ने मारकर सिर फोड़ दिया था. जिस पर अमन कुमार सिंह ने बोला था कि हम अपने दोस्त को बुलाकर गोली मरवा देंगे. जिसके बाद हम धनौरा बाजार बाइक से जा रहे थे कि रास्ते में प्रकाश मिला और बोला कि हम भी बाजार चलेंगे. उसके बाद प्रकाश बाइक चलाने लगा और हम पीछे बैठ गये. तभी रास्ते में बाइक पर सवार डोरीगंज थाने के डुमरी अड्डा निवासी अंकुश कुमार सिंह और संदीप कुमार सिंह बाइक से आ रहे थे हमारे बाइक को रोक दिया और गाली गलौज करते हुए हम दोनों को गोली मार दिया. थानाध्यक्ष साकेत बिहारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर नामजद दोनों अभियुक्तों को शाम में गिरफ्तार कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

