मांझी. मांझी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी डॉ सत्येंद्र यादव के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. उन पर आरोप है कि चुनाव प्रचार की निर्धारित अवधि समाप्त होने के बाद भी उन्होंने समर्थकों के साथ जुलूस निकाला. यह घटना मंगलवार, चार नवंबर की शाम की है. प्रथम चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान शाम छह बजे समाप्त हो गया था. इसके बावजूद, डॉ. यादव ने कथित तौर पर शाम 7:47 बजे कोपा बाजार में रैली और प्रचार-प्रसार किया. इस गतिविधि को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 और आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन माना गया है. जिला प्रशासन ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए एफआईआर नंबर 276/25 दर्ज की है. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी अमन समीर के निर्देश पर जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र में इस कार्रवाई की पुष्टि की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

