अमनौर. सड़क दुर्घटना में सात वर्षीय बालक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर हमले के मामले में 43 नामजद समेत डेढ़ सौ अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए 14 आरोपितों में से आठ को गिरफ्तार किया गया. जबकि छह विधि विरुद्ध बालकों को निरुद्ध किया गया.
एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि बुधवार को थाना क्षेत्र के केवारी कला गांव में एक ट्रक के चपेट में आने से सात वर्षीय मासूम बच्चे की मौत से गुस्साये लोगों ने ट्रक चालक के साथ मारपीट कर उसे बंधक बना लिया. वहीं घटना के विरोध में टेहटी- रसूलपुर मार्ग को जाम कर दिया. जहां सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस से ग्रामीण उलझ गये और सअनि संजय कुमार को दौड़ा कर उनके साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगे. जहां आत्मरक्षा में उनके द्वारा अपने सर्विस रिवाल्वर से दो राउन्ड गोली फायरिंग करने के बाद अपनी जान बचायी गयी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल तेजी से हुआ है इस मामले में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार द्वारा पुलिस के साथ मारपीट करने तथा पुलिस का पिस्टल छीनने सहित अन्य आरोपों में 43 नामजद समेत डेढ़ सौ अज्ञात के खिलाफफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.आक्रोशितों के हमले में दो पुलिसकर्मी घायल, एक रेफर
घटना में आक्रोशितों के हमले में पुलिसकर्मी सअनि संजय कुमार व प्रमोद कुमार घायल हो गये. जिसमें दोनों को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने संजय कुमार को सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां उनका इलाज चल रहा है.एसपी ने कहा कि इस मामल में पुलिस अन्य दोषियों को गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

