छपरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लाल बाजार मोहल्ले में शनिवार को मटन के तीन सौ रुपये को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट में तब्दील हो गया. हालात इतने बिगड़ गये कि अस्पताल पहुंचने के बाद भी दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. जानकारी के अनुसार, टूटू कंजर नामक युवक मोहल्ले में मटन बेचता है. शनिवार को मोहल्ले के ही राजू कंजर मटन खरीदने उसके पास पहुंचे. कीमत को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गयी. इस झड़प में टूटू कंजर (36), उनके पिता नरेश कंजर (70), भाई बबलू कंजर (33) और 11 वर्षीय बेटा शिवम कुमार घायल हो गये. वहीं दूसरे पक्ष से राजू कंजर (35) और उनकी पत्नी को चोटें आयी. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां भी दोनों पक्षों में झड़प हो गयी. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप कर हालात काबू में किये और तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया. पुलिस के अनुसार समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष द्वारा थाने में लिखित शिकायत या एफआइआर दर्ज नहीं करायी गयी है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

