छपरा. सदर अस्पताल में शुक्रवार को निबंधन काउंटर के समीप घंटों खड़े रहने के बाद एक महिला मरीज अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना अस्पताल कर्मियों को दी. लिपिक बंटी रजक वहां पहुंचे और महिला की स्थिति जानने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए इमरजेंसी विभाग में भेजा गया. गौरतलब हो कि अस्पताल में रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, लेकिन निबंधन काउंटर पर सीमित संख्या में कर्मी तैनात होने के कारण मरीजों को लंबी कतार में खड़ा रहना पड़ता है. अस्पताल आने वाले मरीजों का कहना है कि टोकन लेने में ही घंटों लग जाते हैं, और इसके बाद पर्ची कटाने के लिए फिर से लाइन में लगना पड़ता है. कई बार मरीज थककर या परेशान होकर बिना इलाज कराए ही लौट जाते हैं. मरीजों और उनके परिजनों ने ओपीडी में अतिरिक्त निबंधन काउंटर खोलने की मांग की है ताकि भीड़ का दबाव कम हो और मरीजों को सुविधा मिल सके. अस्पताल प्रशासन ने कहा कि जल्द ही निबंधन व्यवस्था में सुधार किया जायेगा. इसके तहत टोकन मिलने के साथ ही मरीजों को सीधे संबंधित विभाग में भेजने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि इलाज में देरी न हो और मरीजों को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

