तरैया. प्रखंड की माधोपुर पंचायत के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधकारिणी समिति के सदस्यों की एक बैठक पैक्स अध्यक्ष सुमन देवी की अध्यक्षता में सोमवार को संपन्न हुई. माधोपुर पैक्स गोदाम में आयोजित प्रबंधकारिणी बैठक में बीसीओ ओम प्रकाश झा, प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य दीपचंद राम, हेवान्ती देवी, नन्हू राय, गीता देवी, विचार शर्मा, गोरख ठाकुर, जंगल सहनी, मुस्कान कुमारी, हरेराम चौबे, पूर्व पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह शामिल थे. नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष सुमन देवी व बीसीओ श्री झा ने बताया कि प्रबंधकारिणी समिति सदस्यों की बैठक के साथ पैक्स का कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ हो गया. किसानों से पैक्स में गेहूं की बिक्री करने की भी चर्चा प्रबंधकारिणी की बैठक में की गयी. सरकार के मनमानी दर के कारण किसान पैक्स में गेहूं बिक्री करने से कतरा रहे हैं. गेहूं का दाम पैक्स से अच्छा बाजार में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है