10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : बेमौसम बारिश से किसान परेशान

Saran News : गुरुवार दोपहर को तरैया क्षेत्र में बिन मौसम बारिश और आंधी ने किसानों और क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी में डाल दिया.

तरैया. गुरुवार दोपहर को तरैया क्षेत्र में बिन मौसम बारिश और आंधी ने किसानों और क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी में डाल दिया. तेज पछुआ हवा के साथ अचानक आंधी का रूप ले लिया और देखते ही देखते आसमान से झमाझम बारिश होने लगी. आसमान में काले बादल देखकर किसान अपने तैयार गेहूं की फसल को कटवाने और कटे हुए गेहूं के बोझे को एकत्रित करने में जुटे हुए थे. जैसे ही दोपहर करीब डेढ़ बजे तेज हवा और आंधी के साथ बारिश शुरू हुई, किसान और मजदूर इधर-उधर छिपने की कोशिश करने लगे. कठिन मेहनत के बाद तैयार हुई गेहूं की फसल अब बारिश में भीगकर बर्बाद हो रही थी. किसानों ने सूद-ब्याज पर पैसे लेकर गेहूं उगाए थे और अब उनका पूरा मंहगा परिश्रम बारिश के पानी में बहने लगा.

सड़कों पर पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित

वहीं, तेज आंधी और बारिश के साथ हवा के झोंकों से तरैया-मढ़ौरा, तरैया-मसरख और तरैया-अमनौर मुख्य सड़कों पर कई जगह पेड़ और पेड़ की शाखाएं टूटकर गिर पड़ीं. खासकर पचभिंडा गांव के पास मुख्य सड़क पर एक बड़ा पेड़ गिरने से यातायात ठप हो गया. गोपालगंज और सिवान से तरैया जाने वाली दर्जनों सवारी बसों को पचभिंडा से लौटकर अमनौर के रास्ते पटना जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. समाचार लिखे जाने तक तरैया-मढ़ौरा मुख्य सड़क पर यातायात बाधित था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel