छपरा. भाजपा का सेवा पखवाड़ा एवं हर घर संपर्क अभियान की कार्यशाला जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाया जायेगा. जिसके जिला संयोजक भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री विवेक कुमार सिंह को बनाया गया है एवं हर घर संपर्क अभियान हेतु जिला संयोजक जिला उपाध्यक्ष विकास गुप्ता को बनाया गया है. इस कार्यशाला में बीजेपी बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी संतोष पाठक ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि 17 सितंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस है. इस अवसर पर पार्टी द्वारा पूरे देश में सेवा पखवाड़ा एवं हर घर संपर्क अभियान चलाया जायेगा. इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता रक्तदान शिविर, मेडिकल कैंप, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान इत्यादि सामाजिक कार्यों को किया जायेगा. सभी विधानसभाओं में प्रधानमंत्री पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म को दिखाया जायेगा. इसके साथ हर घर संपर्क महाअभियान भी चलाया जायेगा. राज्य एवं केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है. कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री निरंजन शर्मा ने किया. कार्यशाला में सोनपुर पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, पूर्व विधायक ज्ञानचंद माझी, प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, प्रदेश कार्य समिति सदस्य रमाकांत सोलंकी, महामंत्री धर्मेंद्र साह, जिला उपाध्यक्ष श्रीनिवास सिंह, तारा देवी, विकास गुप्ता, पूर्व महामंत्री प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शत्रुघ्न भक्त, कार्यालय मंत्री अर्द्धेन्दु शेखर, अर्जुन सिंह, जिला मंत्री जीतू कुमार, रंजन यादव, बलवंत सिंह, राजेश फैशन, विधानसभा संयोजक सत्यानंद सिंह, रामबाबू सिंह,मोहन शंकर प्रसाद, शैलेश गुप्ता,इन्दर राय, पूर्व जिला मंत्री राजेश सिंह, मोर्चा अध्यक्ष अनिल शर्मा, शत्रुघ्न चौधरी, कौशल किशोर, सिंह, जितेन्द्र सिंह, मंडल अध्यक्ष व मंडल महामंत्री सहित मंडल स्तरीय कार्यक्रम संयोजक व सह संयोजक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

