saran news : छपरा. देर से ही सही नगर निगम धीरे-धीरे विकास कार्य में अपनी रुचि दिखाने लगा है. शायद यही कारण है कि सभी वार्डों में जहां सड़कों का निर्माण हो रहा है, वहीं ड्रेनेज भी बनाये जा रहे हैं. इस बीच एक बड़ी खबर यह आ रही है कि नये साल के प्रथम सप्ताह तक सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट लग जायेगी.
हर वार्ड के लिए 50-50 स्ट्रीट लाइट आवंटित किये गये हैं. स्ट्रीट लाइट लग जाने के बाद शहर के इलाके जगमग दिखेंगे. नये साल में लोगों को कुछ खास एहसास भी होगा. नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार शहर में कुल 2250 स्ट्रीट लाइटें लगेंगी. इस पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपये खर्च आयेंगे. स्ट्रीट लाइट के खरीदारी भी हो चुकी है. हर वार्ड में 50-50 स्ट्रीट लाइटें दी जा रही हैं. एक सप्ताह के अंदर इसे लगाने का काम भी शुरू हो जायेगा.पांच साल की है वारंटी, कंपनी करेगी देखरेख
नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार इस बार सूर्य कंपनी की स्ट्रीट लाइट लगायी जा रही है. कंपनी ने पांच साल का करार किया है. यानी पांच साल तक लाइट में कोई भी गड़बड़ी आती है, तो इसका मेंटेनेंस खुद कंपनी करेगी. इतना ही नहीं मॉनीटरिंग के लिए कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति होगी. वैसे छपरा शहर में 6000 से 6500 स्ट्रीट लाइटों की जरूरत है, लेकिन अभी तक 2250 की ही खरीदारी हो पायी है. नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार निगम क्षेत्र में काफी स्ट्रीट लाइटें अभी चालू हालत में हैं. इसलिए फिलहाल जहां-जहां ज्यादा जरूरत है, उसके लिए खरीदारी हुई है और हर वार्ड में 50-50 स्ट्रीट लाइटें लगेंगी.प्रोसेशन रूट में लाइट सबसे जरूरी
शहर के लोगों की राय है कि स्ट्रीट लाइट तो मिल गयी है, लेकिन वार्ड पार्षद इसे अपने घर के आसपास अधिक लगवाते हैं. इसलिए इस बार ख्याल रखना होगा कि आम जनता के हित में स्ट्रीट लाइट लगवायी जाये. सबसे अधिक जरूरत मुख्य सड़क और गालियां में है. इसके अलावा प्रोसेशन रूट में हर वार्ड आयुक्त जरूर लाइट लगवाएं, ताकि प्रोसेशन के समय कोई परेशानी न हो.क्या कहती हैं सहायक अभियंता
नगर निगम की सहायक अभियंता, मेकैनिकल, अर्पिता कुमारी ने कहा कि कुल 2250 स्ट्रीट लाइटों की खरीदारी हो चुकी है. लगभग डेढ़ करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. कंपनी पांच साल तक देखरेख करेगी. एक सप्ताह के अंदर वार्डों में सभी स्ट्रीट लाइटें रोशनी बिखेरती दिखेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

