छपरा. विधानसभा चुनाव में युवा वोटरों ने पूरे उत्साह के साथ अपने मतदान के संकल्प को पूरा किया. आत्मविश्वास से भरे सैकड़ों युवा सुबह से ही मतदान केंद्र तक जाने के लिए उत्सुक थे. सुबह सात बजते ही अपने-अपने पहचान पत्र के साथ बूथों पर जाने की जल्दबाजी युवाओं में दिख रही थी. बिहार गढ़ने की अपनी भूमिका निभाने के उद्देश्य से युवाओं ने मतदान की प्रतिबद्धता दिखायी. कई युवा पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे थे.
क्या कहा युवा वोटरों ने
लोकतंत्र से मिले इस अधिकार का उपयोग हर नागरिक का फर्ज है. मैंने बेहतर समाज के निर्माण के संकल्प को ध्यान में रखकर अपना वोट डाला.शिल्पी कुमारीवोट करने के बाद काफी खुशी हो रही है. मैंने और मेरे परिवार के सभी मतदाताओं ने वोट डाला. पहली बार वोट डालकर गर्व हो रहा है.
प्रांजलबिहार में रोजगार को बढ़ावा मिलना चाहिये. मैने इसी मुद्दे को ध्यान में रखकर अपना वोट डाला है. यह मेरे लिये गर्व का क्षण है.
नेहाहर नागरिक जो मतदाता हैं उन्हें वोट डालना चाहिये. मैंने और मेरे परिवार के अन्य सदस्यों ने उत्साह के साथ मतदान किया.
प्रीति कुमारीशिक्षा, रोजगार जैसे कई मुद्दे अहम हैं. इसी को ध्यान में रखकर मैंने अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया. मैंने पहली बार वोट डाला है.स्मितापहली बार वोट डालकर काफी अच्छा लगा. मुझे इस दिन का काफी दिनों से इंतजार था. देश के हर नागरिक को अपने इस कर्तव्य का निर्माण निष्ठा पूर्वक करना चाहिये.
मयंकआज हमारे शहर में कई समस्याएं हैं. लेकिन जब हम मजबूत प्रतिनिधि चुनेगें तो उन समस्याओं का निराकरण जरूर होगा. मैं पहली बार वोट डालकर उत्साहित हूं.तनिष्का सिंहरोजगार, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के मुद्दे को ध्यान में रखकर अपना वोट डाला है. वोट डालना हर नागरिक का कर्तव्य है. मैं भी फर्स्ट टाइम वोटर हूं.
निखिलवोट डालकर काफी अच्छा लग रहा है. सारण जिले में पर्यटन केंद्रों का विकास होना चाहिए. शिक्षा और रोजगार का अवसर मिले इसी को ध्यान में रखकर मैंने वोट डाला.अभिषेक कुमार सिंहयुवा मतदाताओं में काफी उत्साह इस बार दिखा. मतदान करना हम सबका प्रमुख अधिकार है. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मैंने कई सकारात्मक प्रयास किये.
अमित कुमार सिंह, स्वीप आइकॉन, सारणडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

