छपरा. पीजी सत्र 2024-26 तथा स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए 14 सितंबर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि है. छात्र कल्याण विभाग के अध्यक्ष प्रो राणा विक्रम सिंह ने बताया कि यह आवेदन करने का अंतिम मौका है. इसके बाद तिथि विस्तारित नहीं की जायेगी. जो छात्र-छात्राएं पीजी व स्नातक में नामांकन के इच्छुक हैं. वह निर्धारित प्रक्रिया के तहत विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
स्नातक पीजी दोनों ही सत्रों में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन का लिंक वेबसाइट पर उपलब्ध है. पीजी व स्नातक दोनों के ही अंतर्गत कॉलेजवार उपलब्ध सीटों की संख्या भी वेबसाइट पर जारी की गयी है. जिसके आधार पर छात्र-छात्राएं संबंधित विषय में आवेदन कर सकते हैं. नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत सभी आवेदन फार्म का वेरिफिकेशन किया जायेगा. जिसके बाद 16 सितंबर की शाम तक पोर्टल पर मेरिट लिस्ट जारी कर दिया जायेगा. मेरिट लिस्ट जारी होने के उपरांत कॉलेजों में 20 सितंबर तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. चुकी स्नातक में यह तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया चल रही है. विश्वविद्यालय इस बार स्पॉट एडमिशन नहीं लगा. वही पीजी का सत्र भी दो वर्ष पीछे चल रहा है. ऐसे में नामांकन को लेकर अब आगे तिथि नहीं बढ़ायी जायेगी. मेरिट लिस्ट जारी होने के उपरांत अगले दिन से ही नामांकन शुरू हो जायेगा और नामांकन के तुरंत बाद छात्र-छात्राएं क्लास भी ज्वाइन कर सकेंगे.ये है ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन के लिए छात्रों को सबसे पहले विश्वविद्यालय के बेवसाइट jpv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. फार्म में सभी एकेडमिक जानकारी को भरने के बाद 500 रुपये शुल्क देना होगा. फार्म अपलोड होते ही इमेल पर कन्फर्मेशन की सूचना प्राप्त हो जायेगी. फॉर्म भरने के दौरान छात्र-छात्राएं जो यूजर आइडी और पासवर्ड बनायेंगे उसी के माध्यम से वह मेधासूची भी देख सकते हैं. मेधा सूची में नाम आने के उपरांत कॉलेज अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सभी एकेडमिक कागजातों को संलग्न कर निर्धारित शुल्क के साथ कॉलेज में जमा करना होगा. जिसके बाद नामांकन स्वीकृत हो जायेगा.पीजी में इन विषयों में नामांकन के लिए हो रही अप्लाइ
जेपीयू के अंतर्गत पीजी में भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, जूलॉजी, बॉटनी, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, इतिहास, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, भूगोल, वाणिज्य व गृह विज्ञान विभाग में नामांकन के लिए अप्लाइ हो रहा है.
स्नातक के इन विषयों में होगा दाखिला
स्नातक सत्र 2025-29 में फिजिक्स, कॉमर्स, गणित, बॉटनी, केमेस्ट्री, जूलॉजी, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, फिलॉसफी, अर्थशास्त्र, इतिहास, साइकोलॉजी, भूगोल, राजनीति विज्ञान, सोशियोलॉजी, संगीत और गृहविज्ञान में दाखिले का अवसर मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

