तरैया. तरैया बाजार में अतिक्रमण की समस्या के कारण लगे वाले जाम से आमजन परेशान से है. तरैया बाजार से होकर गुजरने वाली दो प्रमुख सड़कें शीतलपुर से सिवान स्टेट हाइवे 73 व दिघवारा से सिमरी एसएच 104 पर हर दिन हजारों वाहनों का भार झेलती है. लेकिन अतिक्रमण और अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के कारण यहां प्रतिदिन घंटों तक जाम लगा रहता है. हालात यह हैं कि स्कूली बच्चों से लेकर मरीजों को लेकर जाने वाली एम्बुलेंस तक घंटों जाम में फंस रह जाते है. इस जाम के कारण आम राहगीर व वाहन चालक दोनों ही परेशान है. जबकि प्रशासन की कार्रवाई महज औपचारिकता बनकर रह गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन समय-समय पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तो करता है. लेकिन कुछ ही दिनों में स्थिति फिर वैसी बन जाती है. सड़क किनारे ठेला, खोमचा और वाहनों की अवैध पार्किंग के कारण तरैया बाजार का मुख्य सड़क हमेशा जाम रहता है. इस मामले में मढ़ौरा- 2 मशरक एसडीपीओ संजय कुमार सुधांशु ने बताया कि तरैया बाजार में जाम और अतिक्रमण की शिकायतें लगातार मिल रही है. उन्होंने तरैया थानाध्यक्ष धीरज कुमार को निर्देश दिया गया है कि सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों को पहले नोटिस जारी किया जाये और इसके बाद भी सड़क को अतिक्रमणमुक्त नहीं किये जाने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाये. लोगों ने उम्मीद जतायी है कि अगर प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करे तो तरैया बाजार को जल्द ही जाम और अतिक्रमण से मुक्ति मिल सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

