तरैया. तरैया बाजार में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन का अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा. तरैया-मढ़ौरा मुख्य सड़क, तरैया-मसरख मुख्य सड़क, तरैया-अमनौर और तरैया भूतनाथ चौक से देवरिया हाइस्कूल रोड सहित सरकारी नालों को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए प्रशासन ने फिर से सख्त कदम उठाये. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के अनुसार, तरैया सीओ पंकज कुमार सिंह और थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक दल ने सड़कों और सरकारी नालों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. सीओ पंकज कुमार सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी हाल में सड़कों को अतिक्रमणमुक्त किया जायेगा और अगर अतिक्रमणकारी स्वेच्छा से इसे हटाते हैं तो ठीक है, नहीं तो प्रशासन बलपूर्वक इसे हटायेगा. इस दौरान, जुर्माना भी वसूला जायेगा. अतिक्रमण के कारण तरैया बाजार की भूतनाथ चौक, पोस्ट ऑफिस, शिव मंदिर और अमनौर की सड़कों पर यातायात में रुकावटें उत्पन्न हो रही थीं और सड़कें संकीर्ण हो चुकी थीं. दूसरे दिन भी सीओ और थानाध्यक्ष दलबल के साथ आदर्श मध्य विद्यालय, तरैया भूतनाथ चौक से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में जुटे रहे. उन्होंने अस्थायी रूप से सरकारी भूमि, सड़कों और नालों पर गुमटी, शेड, कर्कट आदि बनाने वाले अतिक्रमणकारियों को निर्देश दिया कि वे अपनी सामग्री हटा लें, वरना प्रशासन द्वारा जेसीबी से बलपूर्वक कार्रवाई की जायेगी. इस कार्रवाई में एएसआइ अप्पू कुमार, दिनेश कुमार यादव, सीआइ गगन कुमार, राजस्व कर्मचारी बद्री विशाल मिश्रा, एसआइ अमीन दानिस, अंचल कर्मी संजय कुमार, चौकीदार रंजीत कुमार, रामेश्वर मांझी समेत अन्य पुलिस जवान भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

