saran news : नगरा/छपरा. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य माननीय प्रियंक कानूनगो द्वारा भेजे गये पत्र के आलोक में एसएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर महिला थाने की टीम ने सोमवार की अहले सुबह बनियापुर, जनता बाजार और नगरा थाना क्षेत्रों में संचालित ऑर्केस्ट्रा स्थलों पर एक साथ घेराबंदी कर सघन छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जबरन प्रताड़ित कर ऑर्केस्ट्रा में नृत्य करने वाली आठ नाबालिग और दो बालिग लड़कियों को मुक्त कराया. ये लड़कियां उत्तर प्रदेश, जयपुर, नयी दिल्ली, असम, कोलकाता, नेपाल और दरभंगा की रहने वाली हैं. मौके से पुलिस ने ऑर्केस्ट्रा संचालक काजू कुमार पिता सतेंद्र मांझी, साकिन चंदनपुर, थाना खैरा निवासी को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में महिला थाना कांड संख्या 93/25, दिनांक 24 नवंबर दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की गयी है. यहां बताते चलें कि मई 2024 से अब तक वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सारण जिला पुलिस ने कुल 274 लड़कियों को अनैतिक देह व्यापार और जबरन नृत्य से मुक्त करा चुकी है. इसी अवधि में 34 कांड दर्ज किये गये हैं और 93 अभियुक्त गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजे जा चुके हैं. पुलिस ने बताया कि शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. छापेमारी दल में महिला थाना, बनियापुर, जनता बाजार और नगरा थाने के पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी, प्रभारी एएचटीयू सारण, मिशन मुक्ति फाउंडेशन, रेस्क्यू फाउंडेशन दिल्ली, नारायणी सेवा संस्थान सारण और रेस्क्यू एंड रिलीफ फाउंडेशन पश्चिम बंगाल के सदस्य शामिल थे. सारण पुलिस महिलाओं और नाबालिगों के शोषण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं, एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने कहा कि ””””आवाज दो”””” अभियान के तहत पुलिस पीड़िताओं तक पहुंचने और उन्हें सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी महिला या नाबालिग के साथ शोषण, उत्पीड़न या अवैध गतिविधि की जानकारी मिलने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 9031600191 पर सूचना दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

