छपरा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने रविवार को बाजार समिति का दौरा किया. उन्होंने वहां बनाये जा रहे काउंटिंग हॉल की कार्य प्रगति का जायजा लिया. साथ ही रिसीविंग काउन्टर के लिए चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया. कैम्पस में जलजमाव और कीचड़ की स्थिति पर उन्होंने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए आगामी 16 अक्टूबर तक सभी रास्तों को ठीक करते हुए उसे मोटेरेबुल बनाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कैम्पस में पड़े हुए स्क्रेप को अन्यत्र स्थानांतरित करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि वाहनों के आवागमन का पूरा ध्यान रखा जाये. कहीं पर भी पानी लगा हुआ है तो उसकी निकासी कर कार्य तेज किया जाये. जिलाधिकारी ने मतदान कर्मियों के वेटिंग एरिया को चिन्हित करते हुए उसे सुविधाजनक बनाने का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि प्रेक्षक महोदय के आने के पूर्व सभी विधानसभा के बज्रगृह, रिसीविंग काउन्टर, वेटिंग एरिया, वाहन पार्किंग स्थल और रास्तों का आकार दृष्टिगोचर होना चाहिए. उन्होंने प्राशासनिक भवन और कंट्रोल रूम का जायजा लेते हुए उसमें आवश्यक निर्माण का आदेश दिया. मौके पर मौजूद सभी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी को उन्होंने निर्माण एजेंसी पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता कृष्णा कुमार और सहायक अभियंता अमन सिंह से प्रोजेक्ट प्लान को समझते हुए कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण मुकेश कुमार के साथ समन्वय बनाने और समय पर कार्य पूरा करने का निदेश दिया. दूसरी तरफ जिलाधिकारी व एसएसपी ने अधिकारियों के साथ जयप्रकाश विश्वविद्यालय का भी दौरा किया. वाहन कोषांग और पार्टी मिलान व डिस्पैच सेंटर के लिए चिन्हित स्थल पर जल जमाव पर उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए तत्काल पानी निकासी का कार्य प्रारंभ करने को कहा. उन्होंने कहा कि सभी कार्य टाईम बाउंड के तहत पूरा किया जाना चाहिए. इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर नीतेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर स्निग्धा नेहा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ओम प्रकाश, डीसीएलआर सोनपुर राधेश्याम कुमार मिश्रा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी एखलाक अंसारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी कुमार विजय प्रताप आदि उपास्थि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

