29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नदियों से सटे बूथों की सुरक्षा का जाना हाल, यूपी की सीमा से सटे दर्जनों बूथों का डीएम व एसपी ने लिया जायजा

आगामी 20 व 25 मई को सारण तथा महराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान को ले डीडीएम व एसपी ने उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे मतदान केंद्रों का भ्रमण किया.

छपरा (सदर). आगामी 20 एवं 25 मई को सारण तथा महराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान को ले जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने सोमवार को उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे दर्जन भर मतदान केंद्रों का भ्रमण किया. इस दौरान सदर अनुमंडल अंतर्गत रिविलगंज प्रखंड के उत्तर प्रदेश के सीमा से सटे सिताब दियारा पंचायत तथा मांझी प्रखंड के नदियों से सटे क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से दोनों पदाधिकारियों ने स्थानीय पदाधिकारियों एवं आम लोगों से भी जानकारी ली. मतदान प्रक्रिया के सफलता पूर्वक संचालन हेतु मध्य विद्यालय सिताब दियारा, जयप्रभा कन्या उवि छोटका बैजुटोला, बबन माधव मध्य विद्यालय गरीबा टोला, माधव प्रसाद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय बैजुटोला के डेरा तथा मांझी प्रखंड अवस्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किसा. मांझी प्रखंड अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों पर 25 मई को जबकि रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत आने वाले बूथों पर 20 मई को मतदान होना है. इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान बूथों पर पहुंच पथ, मतदान केंद्रों पर आधारभूत संरचना यथा शेड की सुरक्षा, पेयजल, रैंप, शौचालय के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी. इस दौरान संबंधित मतदान केंद्रों से संबंद्ध स्थानीय मतदाताओं से वार्ता कर भेद्य टोलों एवं अपने मत का प्रयोग करने में होने वाली समस्याओं की जानकारी भी मतदाताओं से ली गयी. साथ ही स्थानीय पदाधिकारियों को इस दिशा में आवश्यक निर्देश भी दिए गये. इस अवसर पर रिविलगंज, मांझी, बीडीओ, थानाध्यक्ष, संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि मौजूद थे.

नदी मार्ग से असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर निबटना प्रशासन के लिए चुनौती

मालूम हो कि रिविलगंज प्रखंड के बीचोबीच तथा मांझी प्रखंड से सटे पश्चिम सरयू नदी के बहने से जिला प्रशासन को नदी मार्ग से भी मतदान की प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखनी होगी. नदी मार्ग से विगत दिनों में लगातार शराब माफिया के अलावें अन्य धंधेबाज अपना अवैध कारोबार चलाते है. इस बार भी अलग-अलग तिथियों को मतदान होने के कारण असामाजिक तत्वों की गतिविधियां अलग-अलग तिथियों में अलग-अलग क्षेत्रों में बढ़ने की आशंका है. हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विभिन्न स्तरों पर निगरानी टीम का गठन किया गया है. परंतु, असामाजिक तत्व तू डाल-डाल तो मैं पात-पात की कहावत को चरितार्थ करते हुए लगातार अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे है. हालांकि दौरान कई मामलों में पुलिस उनके मनसूबों को भी ध्वस्त करती दिख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें