छपरा. बिहार विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने से उद्देश्य निर्वाचन आयोग के एलसीडी प्रचार वाहन को चुनाव प्रेक्षक और जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रविवार को स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम से एलसीडी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाने के पश्चात जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि सारण जिले के दसों विधानसभा क्षेत्र में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केदो पर इस प्रचार वाहन द्वारा प्रचार प्रसार किया जायेगा., जिससे कि आगामी छह नवंबर को मतदान दिवस के दिन ज्यादा से ज्यादा निर्वाचक अपने मतदान केन्द्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा दो प्रचार वाहन के द्वारा सारण जिला के 10 विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा. दोनों वाहन आगामी चार नवंबर तक अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के प्रखंडों के मतदान केंद्र पर जाकर व्यापक रूप से मतदाताओं को जागरूक करेंगे, जिससे कि सारण में मतदान के प्रतिशत में और वृद्धि हो सके.
नोडल पदाधिकारी ने कहा, सफल होगा अभियान
वही स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी पूजा कुमारी ने बताया कि 10 विधानसभा क्षेत्र के लो वीटीआर वाले मतदान केद्रों को चिह्मित किया गया है. बिहार विधानसभा 2025 में मतदान के प्रतिशत में व्यापक वृद्धि होगी. प्रचार वाहन सभी मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदाताओं को जागरूक करेंगे. इसके साथ ही साथ मुख्य बाजार क्षेत्र में भी प्रचार प्रसार कर आगामी 6 नवंबर को मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया जाएगा. इस मौके पर विधानसभा चुनाव के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव प्रेक्षक के साथ-साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहित दर्जनों वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

