8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : वॉलीबॉल टूर्नामेंट में जबलपुर रेलवे को हराकर डीएलडब्ल्यू वाराणसी ने जीती ट्रॉफी

Saran News : राजपूत स्पोटिंग क्लब मुकरेड़ा सारण द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन बुधवार की देर रात हुआ.

रिविलगंज. राजपूत स्पोटिंग क्लब मुकरेड़ा सारण द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन बुधवार की देर रात हुआ. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला डीएलडब्ल्यू वाराणसी और जबलपुर रेलवे टीम के बीच खेला गया, जिसमें डीएलडब्ल्यू वाराणसी की टीम ने 3-1 से जीत हासिल करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. विजेता टीम को कप और 51 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया, जबकि उपविजेता टीम को कप और 31 हजार रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया. टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम के दौरान प्रमुख अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

समापन समारोह के मुख्य अतिथि युवराज सुधीर सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा, प्रतियोगिता में जीत और हार दोनों होती हैं. इसलिए किसी भी स्थिति में निराश होने की आवश्यकता नहीं है. हमेशा कड़ी मेहनत करते रहिए. हम अगले साल फिर से राष्ट्रीय स्तर का वॉलीबॉल टूर्नामेंट नवंबर 2025 में मुकरेड़ा में आयोजित करेंगे. टूर्नामेंट में बीएसएफ केंद्रीय टीम, सीआइएसएफ केंद्रीय टीम, डीएलडब्ल्यू वाराणसी, जबलपुर रेलवे, नॉर्दर्न रेलवे, आजमगढ़ यूपी और राजपूत स्पोटिंग क्लब मुकरेड़ा सारण की टीमों ने भाग लिया. वहीं समापन समारोह में कई प्रमुख लोग शामिल हुए. जिनमें अभिनव कुमार सिंह, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी वॉलीबॉल राज गौरव सिंह, बिहार पुलिस के पिंटू सिंह, मुखिया मनोज कुमार, उप मुखिया रोहित कुमार सिंह, कोच प्रमोद सिंह और अनेक युवा खिलाड़ी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel