10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : सारण जिला कांग्रेस की बैठक में वोट अधिकार यात्रा की तैयारियों पर हुई चर्चा

सारण जिला कांग्रेस कमिटी की एक विस्तृत बैठक सारण जिला अतिथि गृह में हुयी. बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष बच्चू प्रसाद बीरू ने किया.

छपरा. सारण जिला कांग्रेस कमिटी की एक विस्तृत बैठक सारण जिला अतिथि गृह में हुयी. बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष बच्चू प्रसाद बीरू ने किया. बैठक में मुख्य रूप से 30 अगस्त राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, कम्युनिस्ट पार्टी माले के दीपांकर भट्टाचार्य व अन्य महागठबंधन नेताओं के आगमन की तैयारीयों पर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक में अतिथि रूप से वोट अधिकार यात्रा कोऑर्डिनेटर सह पूर्व कृषि मंत्री मध्यप्रदेश सह माननीय विधायक सचिन सुभाष यादव शामिल हुये. उन्होंने कहा कि बिहार सहित देश में बढ़ती हुई जनता के संवैधानिक अधिकारों पर हमलों के खिलाफ बिहार की एक-एक जनता को एकजुट व जागरूक करने का उद्देश्य है. केंद्र सरकार व इलेक्शन कमीशन के मिलीभगत से जिस तरह से एसआइआर के तहत वैलिड वोटरों का नाम काटकर उनके लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमले हो रहे हैं वह बेहद चिंताजनक व लोकतंत्र के लिए घातक है. 30 अगस्त को सारण जिले के छपरा में राहुल गांधी एवं बिहार विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के कई बड़े नेता सारण जिले में आयेंगे. सारण में एकमा विधानसभा में प्रवेश के साथ मांझी, शयामच, भगवान बाजार, नगरपालिका चौक, कचहरी स्टेशन से बाजार समिति होते हुए गरखा मेहिया डोरिगंज फोरलेन होकर आरा के लिये प्रस्थान करेंगे. इस बीच जगह-जगह तोरण द्वार व स्वागत स्थल चिन्हित किया गया है. इस वोट अधिकार यात्रा की सफलता के लिए सभी लोग पूरी ताकत एवं एकजुटता के साथ लग जाएं. उन्होंने बताया कि वोट अधिकतर यात्रियों के स्वागत के लिए एवं कार्यक्रम की सफलता के लिए कई तरह की कमेटियों का गठन किया जा रहा है. बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष कामेश्वर सिंह विद्वान, हरेश यादव, रघुनंदन माझी, मनोज भारद्वाज, अनिल सिंह, अजय सिंह, पूर्व जिप अध्यक्ष शिवपूजन राय, एनपी सिंह, सतेंद्र सिंह, नदीम अख़्तर, अब्दुल कादिर, डा. शंकर चौधरी, महिला अध्यक्ष पुर्णिमा यादव, युवा नेता राहुल कुमार यादव, नरेंद्र मिश्रा, राहुल मिश्रा, राहुल मिश्रा, राजकुमार विधार्थी, मलिक प्र. यादव, रमेश यादव, दीपक शर्मा, बृजानंद पाठक, सुरज सिंह, श्वेता यादव, फैजल अनवर, अफरीन प्रवीन सहित, सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel