छपरा. जिले में अपराध नियंत्रण और लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन को लेकर सारण पुलिस ने पहल की है. वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिले के विभिन्न थानों में डायरी राइटिंग कैंप का आयोजन किया गया. इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य लंबित कांडों के अनुसंधान में गति लाना और निष्पादन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी एवं प्रभावी बनाना है. कैंप के दौरान थानेवार पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने लंबित मामलों की समीक्षा की तथा सभी कांडों की डायरी अद्यतन की गयी. अनुसंधान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वे लंबित कांडों को प्राथमिकता दें और निर्धारित समयसीमा में अनुसंधान पूरा करें. पुलिस पदाधिकारियों का मानना है कि इस प्रकार के कैंप से जांच की प्रक्रिया में तेजी आयेगी और मामलों का निष्पादन समय पर हो सकेगा. अधिकारियों ने कहा कि अपराध की रोकथाम और पीड़ितों को न्याय दिलाने में अनुसंधान की गुणवत्ता अत्यंत महत्वपूर्ण है. वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष का कहना है कि थानों में डायरी राइटिंग कैंप आयोजित होने से न केवल अनुसंधान कार्य में गति आयेगी बल्कि पुलिसिंग में पारदर्शिता भी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन के लिए आगे भी ऐसे कैंप समय-समय पर आयोजित किये जायेगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

