सोनपुर. बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को हरिहर क्षेत्र सोनपुर के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. गंगा एवं गंडक नदी के संगम पर स्थित तीर्थस्थल पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी और धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लिया. श्रद्धालुओं ने ”हर हर गंगे” और ”जय बाबा हरिहरनाथ” के जयकारों के साथ स्नान किया और घाट किनारे बैठे पंडितों को दान-दक्षिणा देकर पुण्य अर्जित किया. स्नान के लिए हाजीपुर, पटना, मुजफ्फरपुर समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों से लोग पहुंचे थे. श्रद्धालुओं ने पहलेजा घाट धाम, पुलघाट, गजेंद्र मोक्ष घाट, काली घाट सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर गंगा और गंडक नदी में स्नान कर बाबा हरिहरनाथ पर जलाभिषेक किया. साथ ही शनिदेव व सूर्य मंदिर में भी पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा. साथ ही मंदिर न्यास समिति की ओर से भी व्यापक तैयारी की गयी थी. हरिहरनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सुशील चंद्र शास्त्री और पंडित पवन जी ने बताया कि सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक और पूजा के लिए पहुंच चुके थे. बाबा हरिहरनाथ का रुद्राभिषेक और विशेष पूजा के बाद मंदिर के पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोले गये. पूर्णिमा पर हरिहर क्षेत्र पूरी तरह धार्मिक रंग में रंगा नजर आया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है