सोनपुर. सोनपुर प्रखंड के गोपालपुर महावीर मठ परिसर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव में रविवार को दूसरे दिन श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही मठ परिसर में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया और पूरा दिन भक्तिमय माहौल रहा. वृंदावन धाम से आयी कथा वाचिका आकृति तिवारी ने श्रोताओं को श्रीमद्भागवत कथा सुनाते हुए भक्ति और ज्ञान के महत्व को समझाया. कपिल अवतार और ध्रुव चरित्र के प्रसंगों पर आधारित कथा सुनते ही श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे. कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष कमल किशोर सिंह, कोषाध्यक्ष कृतयानंद सिंह, अभय कुमार सिंह सचिव कुंदन सिंह, शिक्षक प्रदेश कुमार सिंह मृदुल चंद्र सुखदेव सिंह, रवि रंजन सिंह सोनू, मृत्युंजय सिंह, सुरेश कुमार सिंह, पूर्व सरपंच सजय सिंह, ब्रजेश सिंह अभय कुमार सिंह, भिखाड़ी राय, नागेश्वर सहनी, पंकज कुमार सिंह राजेश कुमार सिंह, राजकुमार माझी, भलर सिंह, मृदुल सिंह, शशि कुमार सिंह अजीत सिंह तथा जीता कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

