12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव में अधिकारी निष्पक्ष आचरण का करें प्रदर्शन : डीएम

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सारण जिले में तैयारियां शुरू हो गयी हैं.

छपरा. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सारण जिले में तैयारियां शुरू हो गयी हैं. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सेक्टर और पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है, जिन्होंने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुलभ चुनाव सुनिश्चित करने के लिए काम शुरू कर दिया है. शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर और वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने परसा और सोनपुर विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में अब तक किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.

सेक्टर अधिकारियों की भूमिका पर जोर

जिलाधिकारी अमन समीर ने सेक्टर अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया की रीढ़ बताया. उन्होंने कहा कि आप ही चुनाव आयोग और प्रशासन की आंख और कान हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर ही बूथ स्तर पर सुविधाओं का आकलन, मतदान दल के लिए वाहनों का चयन, सुरक्षा बलों की तैनाती और संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान जैसे महत्वपूर्ण कार्य संभव हो पाते हैं. एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि चुनाव से पहले ही सेक्टर अधिकारियों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट की शक्तियां मिल जाती हैं. कानून-व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी उन्हीं पर होती है, और किसी भी घटना पर वे ””फर्स्ट रिस्पॉन्डर”” होते हैं. बैठक में अधिकारियों को अपने आवंटित क्षेत्रों और बूथों का नजरी नक्शा, रूट चार्ट और कम्युनिकेशन प्लान तैयार करने के लिए व्यावहारिक टिप्स दिये गये. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि अधिकारियों को अपने क्षेत्र की छोटी से छोटी जानकारी भी होनी चाहिए. इसके अलावा, अधिकारियों को निष्पक्ष आचरण और व्यवहार बनाये रखने की सख्त हिदायत दी गयी. जिलाधिकारी ने कहा कि लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि आयोग द्वारा सीधे कार्रवाई की जा सकती है. उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया, जबकि सोनपुर के निर्वाची पदाधिकारी स्निग्धा नेहा और डीसीएलआर राधेश्याम मिश्रा ने अब तक की तैयारियों की रिपोर्ट दी. बैठक में एसडीपीओ प्रीतीश कुमार, बीडीओ दीनबंधु दिवाकर समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel