छपरा. पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन छपरा के उप सचिव डॉ एएच अंसारी ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन छपरा शाखा की मासिक बैठक पराशर कम्प्लेक्स भगवान बाज़ार में हुई. बैठक की अध्यक्षता विश्व मोहन सिंह ने किया. उपसचिव डॉ अंसारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार आठवां वेतन आयोग गठित कर एक जनवरी 2026 से नया वेतनमान और पेंशन लागू करे. इसके लागू होने तक केंद्र सरकार पेंशनर्स तथा कर्मचारियों को अंतरिम राहत की भुगतान करे. पेंशनर्स के कई ज्वलंत मुद्दे हैं जिसे केंद्र सरकार अनदेखा कर रही है. एसोसिएशन की मांग है कि केंद्र सरकार मेडिकल भत्ता तीन हज़ार करे, इंपैनल्ड अस्पताल में बिना रेफर कैशलेश इलाज करने, पेंशनर्स को भी तदर्थ बोनस देने तथा अठारह माह का फ्रीज मंहगाई राहत भत्ता एरियर के साथ भुगतान करने आदि हैं. हमें जागरूक रहकर सरकार पर दवाब बनाने की ज़रूरत है. अगर केंद्र सरकार आठवें वेतन आयोग में पेंशनर्स एवं पारिवारिक पेंशनर्स के इन मांगों की अनदेखी करेगी तो पेंशनर्स समाज राष्ट्र स्तरीय आंदोलन के लिये मजबूर होगा. इसलिए सरकार को आठवें वेतन आयोग में पेंशनर्स हितों का विशेष ध्यान रखना होगा. उन्होंने कहा कि सभी पेंशनर्स समय से अपना लाइफ सर्टिफिकेट अपने अपने बैंकों में जमा करें. ओमप्रकाश पराशर ने शाखा की उपलब्धियों की चर्चा करते हुये सदस्यता बढ़ाने पर ज़ोर दिया तथा सभी पेंशनर्स का आई कार्ड एवं ई-उमीद कार्ड बनाने पर ज़ोर दिया. बैठक को सम्बोधित करने वालों में विश्व मोहन सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह राज कुमार श्रीवास्तव, सुरेन्द्र सिंह, पी के मांझी, मुंद्रिका प्रसाद आदि हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

