मढ़ौरा. नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या एक के तकीना में वर्षा के दौरान पेड़ के नीचे खड़ी एक वृद्ध महिला की ठनका की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतका तकीना निवासी स्वर्गीय खिलाड़ी राय की 72 वर्षीय पत्नी बच्ची देवी बतायी गयी है. ठनका गिरने के बाद अचेत महिला को परिजन आनन फानन में अनुमंडल अस्पताल मढ़ौरा लेकर पहुंचे. लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी. मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने घर से थोड़ी दूर पर धान के खेत में सोहनी करने गयी थी. इसी दौरान अचानक से तेज बरसात शुरु होने पर वह वापस अपने घर लौट रही थी. वर्षा के तेज होने पर वह घर के पहले स्थित एक शीशम के पेड़ के नीचे खड़ी हो गयी. इस दौरान दो और राहगीर भी वहां पेड़ के नीचे रूके थे. वर्षा थोड़ी कम होने पर कुछ ही देर पहले दोनों राहगीर वहां से चले गये थे. अकेली खड़ी महिला भी अपने घर जाने का सोच ही रही थी तभी तेज आवाज के साथ व्रजपात हुआ और ठनका पेड़ पर आकर गिरा. ठनका की चपेट में आने से महिला जख्मी होकर अचेत हो गयी. बाद में अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर मढ़ौरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी शुरु कर दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

