एकमा. प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थानीय विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ़ धूमल सिंह की अध्यक्षता में डीलर एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीलर व पैक्स प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से सुरेश सिंह को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया. इसके साथ ही कामेश्वर सिंह को उपाध्यक्ष, सुरैना कंवर को सचिव तथा अरुण कुमार सिंह और रविकेश सिंह को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी. पदाधिकारियों के चयन के बाद नवगठित एसोसिएशन के सदस्यों ने विधायक मनोरंजन सिंह को फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया. बैठक में प्रखंड प्रमुख पति बच्चा सिंह, मुखिया प्रतिनिधि बच्चा सिंह, रंजीत यादव, मुखिया गणेश साह, एमओ अंकित कुमार सहित सैकड़ों डीलर उपस्थित थे. इस दौरान विधायक मनोरंजन सिंह ने डीलरों को समय पर खाद्यान्न उठाव और लाभुकों के बीच नियमित वितरण सुनिश्चित करने की सलाह दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

