मशरक. मशरक नगर पंचायत के मशरक पूरब टोला गांव मे घोघारी नदी के किनारे मंगलवार की सुबह झाड़ियों के बीच एक व्यक्ति का शव मिला. शव को देखकर लगता है कि गर्दन पर धारदार हथियार से प्रहार किया गया है. आसपास की जगह खून से लथपथ है. घटना की सूचना पर पहुंचे डीएसपी अमरनाथ, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अजय कुमार जांच में जुट गये. मृतक की पहचान मशरक नगर पंचायत के सफाईकर्मी मशरक पूरब टोला गांव निवासी 35 वर्षीय मोहन बांसफोर के रूप में हुई है. वह सोमवार की शाम सब्जी खरीदने के लिए मशरक मेला बाजार गया था. मृतक के भाई बसंत बांसफोर ने बताया कि मोहन जब देर रात तक घर नहीं लौटा, तो काफी देर तक उसकी खोजबीन की गयी. मंगलवार को सुबह उसका शव घोघारी नदी के किनारे झाड़ियो में होने की सूचना मिली. कुछ ग्रामीण घोघारी नदी के किनारे सुबह में गये थे. उधर से लौटते समय उनकी नजर झाड़ी के बीच पड़े शव की ओर गयी, जिसे देखने के बाद ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया. उसी में से किसी ग्रामीण ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने आकर शव को अपने कब्जे में लिया और परिजनों को सूचित किया. पुलिस ने बताया है कि मृतक के गर्दन के पिछले हिस्से पर धारदार हथियार से वार किया गया है और शव को लाकर झाड़ियों में फेंक दिया गया है. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

