डोरीगंज/छपरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के मौजमपुर दलित बस्ती में उस समय सनसनी फैल गयी जब शनिवार को 45 वर्षीय अशोक राम का शव पुराने रेलवे लाइन के गड्ढे में तैरता हुआ मिला. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अशोक राम शुक्रवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे शौच के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे. काफी देर तक घर नहीं आने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की, परंतु कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद परिवार ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. शनिवार की सुबह करीब 11 बजे ग्रामीणों ने रेलवे लाइन के पुराने गड्ढे में एक शव को तैरते हुए देखा, जिसके केवल बाल दिखायी पड़ रहे थे. पहचान करने पर वह शव अशोक राम का निकला. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और मुखिया धर्मदेव राय मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को बाहर निकालकर छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस दुखद घटना की जानकारी मिलने पर गड़खा विधायक और पूर्व मंत्री सुरेंद्र राम मृतक के घर पहुंचे और शोक-संतप्त परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की. घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

