saran news : सोनपुर. स्कूली बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने एवं उचित मंच देने के उद्देश्य से शनिवार को दीवाकालीन सत्र में सारण जिला के शिक्षा विभाग की ओर से चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले के मुख्य पंडाल में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में सोनपुर नगर परिषद एवं प्रखंड क्षेत्र के कुछ चार विद्यालयों के करीब 36 प्रतिभागी शामिल हुए. प्रतियोगिता में एसपीएस सेमिनरी, सोनपुर के कुल छह, केपीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गंगाजल, सोनपुर के कुल आठ, पहाड़ीचक बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कुल आठ एवं शिवदुलारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सोनपुर के कुल 14 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. सभी प्रतिभागियों को हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले की थीम पर पेंटिंग बनानी थी.
इन प्रतिभागियों ने मारी बाजी
चित्रकला प्रतियोगिता कि ये विशेषता रही कि बेटियां ही तीनों पुरस्कार की विजेता रहीं, जिसमें प्रथम स्थान एसपीएस सेमिनरी की 10वीं कक्षा की छात्रा खुशी कुमारी, द्वितीय स्थान पर केपीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गंगाजल की 10वीं कक्षा की छात्रा श्रुति कुमारी एवं तृतीय स्थान पर शिव दुलारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सोनपुर की नौवीं कक्षा की छात्रा वर्षा कुमारी का नाम शामिल है. निर्णायक दल के सदस्यों में गोगल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नयागांव, सोनपुर के ललित कला शिक्षक मनीष कुमार, हाइस्कूल, अमनौर विद्यालय के ललित कला शिक्षक सुधीर कुमार सहनी, रामावतार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बस्तपुर, शोभेपुर, परसा के ललित कला शिक्षक राजू कुमार महतो एवं संवेदना प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय, दाऊदपुर के ललितकला शिक्षक सौरभ कुमार प्रसाद शामिल थे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में आरबी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बारवें, परसौना के वरिष्ठ शिक्षक मानवेंद्र कुमार सिंह, रघुवीर सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महदलीचक, सोनपुर के संगीत शिक्षक मनोज कुमार सुमन, हाइस्कूल, अमनौर के संगीत शिक्षक सुरजीत सिंह एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चकिया, छपरा सदर के संगीत शिक्षक अजय कुमार राम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. प्रतियोगिता का संचालन जेडी प्रोजेक्ट कन्या इंटरस्तरीय विद्यालय, परसौना, परसा के संगीत शिक्षक गोविंद वल्लभ ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

