जलालपुर. विष्णुपुरा चौक के समीप अपने प्रेमी के साथ किराये के मकान में रह रही एक नर्तकी की बुधवार की देर शाम गला दबाकर हत्या कर दी गयी. हत्या करने से पहले नर्तकी के साथ मारपीट भी की गयी है. इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका की पहचान जलालपुर विष्णुपुरा गांव निवासी सूरज चौधरी की पत्नी अंजली के रूप में की गयी है. हालांकि, लोगो की मानें तो विष्णुपुरा गांव में इस नाम का कोई भी व्यक्ति नहीं रहता है. इस कारण मौके पहुंची पुलिस को भी शक है कि कही न कही उसका फर्जी आधार कार्ड बनवाया गया है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की तथा शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा में भेज दिया. वहीं घटना के बाद आर्केस्ट्रा संचालक व मकान मालिक फरार हो गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष अंकित कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दोषी को जल्द जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है