छपरा. खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और ग्रामीण प्रतिभाओं को सामने लाने के उद्देश्य से राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है. सारण में पंचायत, प्रखंड, जिला और प्रमंडल स्तर का आउटडोर और इंडोर स्टेडियम बनाने का काम शुरू हो गया है. सारणवासियों के लिए सबसे बड़ी बात है कि यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम तैयार होने जा रहा है. यह स्टेडियम जिला स्कूल के मैदान में बनेगा और इसके अंतिम स्वीकृति भी प्राप्त हो चुकी है. इसके अलावा कई बड़ी योजनाओं पर भी काम शुरू हो गया है. एक तरफ जहां जिला मुख्यालय में राजेंद्र स्टेडियम का जिर्णोद्धार चल रहा है वही दूसरी ओर गर्ल्स स्कूल परिसर में इनडोर स्टेडियम का निर्माण शुरू हो गया है.
खेलो इंडिया के तहत इन योजनाओं को मिली रफ्तार
इस योजना अंतर्गत जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा में 400 मीटर सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है. जिलाधिकारी के आदेश पर जिला खेल पदाधिकारी ने जिले के नौ और खेल अवसंरचनाओं के निर्माण का प्रस्ताव विभाग को समर्पित किया है. इसमें जयप्रकाश विश्वविद्यालय के खेल के मैदान में नेचुरल फुटबॉल मैदान, सिंथेटिक हॉकी फील्ड फ्लड लाइट के साथ, मढ़ौरा थाना के पीछे सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का निर्माण, यहीं पर नेचुरल फुटबॉल मैदान का निर्माण, राजपूत हाई स्कूल के खेल के मैदान में सिंथेटिक हॉकी फील्ड फ्लड लाइट के साथ और मल्टी परपस इनडोर स्टेडियम, स्थानीय पुलिस लाइन छपरा में नेचुरल फुटबॉल का मैदान और मल्टी पर्पस इनडोर हॉल का निर्माण, गौरा हाई स्कूल के मैदान में मल्टीपरपज इनडोर स्टेडियम शामिल है.सभी 340 पंचायत और नगर पंचायत में क्लब का गठन पूर्ण
खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए जिले के सभी 340 पंचायत और नगर पंचायत में खेल क्लब का गठन कर लिया गया है. अध्यक्ष का चयन फाइनली हो गया है जबकि सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए आवेदन लिया जा रहा है. यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो रही है.प्रमंडल स्तरीय खेल अवसंरचना का भी हो रहा निर्माण
इस योजना के तहत गड़खा प्रखंड के साधपुर पंचायत के मौजा फुलवरिया में भूमि चिन्हित की गयी है. मुख्यालय से दिशा निर्देश आते हैं इस पर काम शुरू हो जायेगा. खेल विभाग की ओर से लगभग सभी तैयारियां हो चुकी है.प्रखंड स्तरीय आउटडोर स्टेडियम का निर्माण
मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत सभी प्रखंडों में आउटडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है. अभी तक की स्थिति के अनुसार मांझी, सदर, परसा, सोनपुर, मढ़ौरा, बनियापुर, गड़खा, पानापुर , इसुआपुर में निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. दिघवारा और दरियापुर में निर्माण कार्य चल रहा है. नगरा प्रखंड में काम शुरू नहीं हुआ है. अमनौर और जलालपुर में निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. लहलादपुर में भी निर्माण के लिए प्रस्ताव प्राप्त हो गया है. एकमा, तरैया, मकेर, रिविलगेज एवं मशरक के लिए प्रस्ताव अभी तक प्रखंड स्तर के अधिकारियों ने नहीं भेजा है.क्या कहते हैं अधिकारी
खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं. पंचायत से लेकर प्रमंडल स्तर तक की खेल योजनाएं तैयार हो रही हैं कुछ पर काम शुरू हो गया है और कुछ तो उपयोग में आ गया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम भी बनने जा रहा है.मो. शमीम अंसारी, जिला खेल पदाधिकारी, सारणक्या कहते हैं जिलाधिकारी
आने वाला दिन सारण के खेल और खिलाड़ियों के लिए काफी सुखद होगा. ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिभाएं सामने आएंगी. कई बड़ी खेल की योजनाएं आने वाले कुछ महीनो में सारण में देखने को मिलेगी.
अमन समीर, जिलाधिकारी, सारणडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

