दाउदपुर (मांझी).मांझी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रथम फेज के चुनाव के दौरान उच्च विद्यालय सह मतदान केंद्र संख्या 42, 43 ग्राम जैतपुर में मांझी के माकपा विधायक डॉ सतेंद्र यादव द्वारा मतदान केंद्र का निरीक्षण करने वाहन के साथ पहुंच थे. तभी मतदान केंद्र के बाहर किसी व्यक्ति के द्वारा इनका विरोध किया जाने लगा और इसी क्रम में असामाजिक तत्व द्वारा वाहन का शीशा तोड़ दिया गया. हालांकि विधायक और उनके सहयोगी समर्थक पूर्णतः सुरक्षित हैं. किसी को चोट नहीं आयी. इस संदर्भ में दाउदपुर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने मामले की संज्ञान लिया और विधि व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण किया. उक्त मतदान केंद्र पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निगरानी करते रहे. वही इस संबंध में पुलिस ने दोषियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात बतायी. घटना के बाद स्थिति सामान्य व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान केंद्र पर मतदान की प्रक्रिया चलती रही. विधायक ने कहा वोट की रफ्तार देख विपक्षी बौखलाए हुए है. लोक तंत्र के इस महा पर्व को जनता का आशीर्वाद आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

