छपरा. छपरा में खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. शहर में एक आधुनिक मल्टीस्पोर्ट इंडोर स्टेडियम का निर्माण शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत इस स्टेडियम को पांच करोड़ 66 लाख 47 हजार रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. खेल विभाग, बिहार ने इस प्रोजेक्ट को जनवरी 2025 में प्रशासनिक स्वीकृति दे दी थी. मल्टी स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम के निर्माण का कार्य आरंभ हो गया है. इसकी सूचना जैसे ही खिलाड़ियों को लगी उनमें खुशी की लहर दौड़ गयी. मुख्यमंत्री खेल विकास विकास योजना के तहत यह स्टेडियम गर्ल्स हाइस्कूल, छपरा के परिसर में कराया जा रहा है. ज्ञातव्य हो कि चार सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था. इसके निर्माण से छपरा में खेल एवं खेल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में एक नया अध्याय जुड़ेगा. शहर में निर्माण अधीन मल्टी स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम अपनी तरह का पहला स्टेडियम होगा, जहां इंडोर खेल विधाओं से जुड़ी विभिन्न स्पर्धाओं को ध्यान में रखकर इसे निर्मित किया जा रहा है. इसमें एक ही छत के नीचे मैचेस, अभ्यास मैदान, आधुनिक जिम, चेंजिंग रूम, विश्राम कक्ष और दर्शक दीर्घा का प्रस्ताव है. साथ ही यह परिसर पूरी तरह वातानुकूलित होगा.
खेल भवन के सामने बनेगा स्टेडियम
जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल परिसर में खेल भवन के सामने यह स्टेडियम बन रहा है. इसमें चार बैडमिंटन कोर्ट के साथ-साथ मल्टी यूटिलिटी जिम और अन्य इंडोर खेलों की सुविधाएं होंगी. स्टेडियम में आधुनिक टर्फ और सिंथेटिक रबड़ का कोर्ट बनाया जायेगा, जहां एक साथ चार बैडमिंटन मैच खेले जा सकेंगे. छपरा के लोग लंबे समय से इस तरह के स्टेडियम की मांग कर रहे थे. जिलाधिकारी की पहल पर मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दी थी और अब स्टेडियम का निर्माण शुरू हो गया है. स्टेडियम के निर्माण से शहर में एक समग्र खेल वातावरण का निर्माण होगा और युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी. इस परियोजना की घोषणा के बाद स्थानीय खिलाड़ियों और आम नागरिकों में खुशी की लहर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

