35.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : शहीद के परिजनों से आज मिलने आ सकते हैं सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को गड़खा के नारायणपुर में शहीद मो इम्तियाज के परिजनों से मिलने आ सकते हैं. मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है.

छपरा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को गड़खा के नारायणपुर में शहीद मो इम्तियाज के परिजनों से मिलने आ सकते हैं. मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि अभी प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. लेकिन, नारायणपुर के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि गांव की बगल में हेलीपैड बनाया जा रहा है. सोमवार को शहीद के गांव पहुंचे कई जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर जानकारी दी है. जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू भी सोमवार को शहीद के गांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने कहा कि पटना से सूचना मिली है कि मुख्यमंत्री मंगलवार को गड़खा आ सकते हैं.

पटना एयरपोर्ट पर दी गयी श्रद्धांजलि

जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में सीमा पार से हुई फायरिंग में शहीद हुए बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर सोमवार को पटना लाया गया. पटना एयरपोर्ट पर शहीद मोहम्मद इम्तियाज को श्रद्धांजलि दी गयी. लोगों ने भारत माता की जय के साथ शहीद मोहम्मद इम्तियाज अमर रहे के जयकारे लगाये. पटना एयरपोर्ट पर मंत्री नितिन नवीन व श्रवण कुमार के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी. बिहार के छपरा के लाल बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर का पार्थिव शरीर इंडिगो की विमान संख्या 6इ 2769 से सुबह 9:20 बजे पटना लाया गया. पटना एयरपोर्ट पर शहीद मोहम्मद इम्तियाज की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. तिरंगे में लिपटे शव को देख कर लोगों की आंख नम रही. हर कोई गमगीन था. मोहम्मद इम्तियाज के बेटे के मोहम्मद इमरान रजा ने नम आंखों से कहा कि अपने पिता पर गर्व है. भाई मोहम्मद असलम ने कहा कि मेरा भाई देश के लिए कुर्बानी दी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि देश के लिए शहादत देने में बिहारी सबसे आगे रहते हैं. देश उनके बलिदान को को याद रखेगा. पटना एयरपोर्ट से शहीद मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर सेना के वाहन से उनके गांव ले जाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel