छपरा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर प्रगति यात्रा के बाद जिले को 47.27 करोड़ रुपये की सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सड़क, नाला व अन्य शहरी विकास कार्यों से संबंधित 50 योजनाओं का शिलान्यास किया. इस अवसर पर कलक्ट्रेट सभागार में भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय, जिलाधिकारी अमन समीर, उप विकास आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय सहित कई तकनीकी और कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे.
इन नगर निकायों को मिली योजनाएं
मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत सारण के 10 नगर निकायों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला है. जिसमें छपरा नगर निगम को 13, नगर पंचायत परसा को पांच, नगर पंचायत रिविलगंज को पांच, नगर पंचायत सोनपुर को चार, नगर पंचायत एकमा को आठ, नगर पंचायत मढ़ौरा को तीन, नगर पंचायत मशरक को तीन, नगर पंचायत मांझी को चार, नगर पंचायत कोपा चार योजनाएं मिली है. इन सभी योजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने लाइव वेबकास्टिंग के जरिये किया.
तीन महीने में कार्य पूरा होने की संभावना
तकनीकी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इन योजनाओं को तीन महीनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. कई योजनाओं पर निर्माण कार्य शुरू भी हो चुका है. नगर निकायों की मंशा है कि बरसात से पहले अधिक से अधिक सड़क और नाला निर्माण कार्य पूर्ण कर लिए जाएं ताकि नागरिकों को परेशानी न हो. छपरा नगर निगम क्षेत्र की जिन नौ योजनाओं को शामिल किया गया है उनमें वार्ड नंबर 27 के सलेमपुर चौक से मुकेश पुस्तक भंडार होते हुए शिल्पी चौक पर पथ एवं नाला निर्माण, वार्ड नंबर 19 में दहियांवा ब्राहमण टोली में रंगनाथ तिवारी के घर से सिया मस्जिद तक नाला एवं सड़क निर्माण समेत 13 सड़क और नाला की योजनाएं शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है